बॉलीवुड, टीवी एक्टर और होस्ट अन्नू कपूर (Annu Kapoor) को गुरुवार यानी 26 जनवरी को हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अन्नू ने अपने 40 साल के करियर में 100 से अधिक फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि अन्नू कपूर को चेस्ट प्रॉब्लम की वजह से एडमिट कराया गया है. उनका इलाज कार्डियोलॉजी में डॉ. सुशांत वट्टल कर रहें हैं. इस समय वो स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं.
अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 को भोपाल में हुआ था. उनका जन्म का नाम अनिल कपूर था. वो एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, डायरेक्टर, रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट रहे हैं.
ये भी देखिए: Happy Birthday Bobby Deol: उतार-चढ़ाव से भरा रहा एक्टर का करियर, आइये डालते है एक नजर