Shah Rukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है. इसी के साथ अब किंग खान के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है. दरअसल, लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में 10 अगस्त को किंग खान को करियर अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसी के साथ शाहरुख को पियाजा ग्रैंडे अवार्ड भी मिलेगा.
फिल्म फेस्टिवल में इसके बाद 11 अगस्त को शाहरुख एक पब्लिक सभा में भाग लेंगे. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में शाहरुख खान की फिल्म देवदास (2002) की भी स्क्रीनिंग होगी. इस खास मौके पर लोकार्नो आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियाोना ए नैजरो ने कहा, 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को बुलाने का सपना सच हो गया है, इंडियन सिनेमा में उनका योगदान सराहनीय है, वह जनता के सच्चे हीरो हैं, शाहरुख हमारे समय के लीजेंड हैं.
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ये जानकारी देते हुए लिखा- 'लोकार्नो में शाहरुख खान जैसे जीवित दिग्गज का स्वागत करना एक सपने के सच होने जैसा है. एक्टर और फिल्म निर्माता - एक सच्चे भारतीय सुपरस्टार, हिंदी भाषा के सिनेमा की जीवंतता के प्रतीक - को लोकार्नो 77 में हमारा करियर अचीवमेंट अवार्ड, पार्डो अला कैरियरा प्रदान किया जाएगा.'
ये भी देखिए: Rhea Chakraborty ने खुद को बताया 'बड़ी गोल्ड डिगर', चैट शो 'चैप्टर 2' में Sushmita Sen भी आई नजर