शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) इन दिनों काफी चर्चा में है.फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. वहीं, अब धीरे-धीरे फिल्म के गाने और नए टीजर रिलीज किए जा रहे हैं. वहीं 1 दिसंबर को फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है.
किंग खान के फैंस को आज डबल सरप्राइज मिला. फिल्म के ड्रॉप 3 के साथ फिल्म का नया गाना 'निकले थे कभी हम घर से' रिलीज हो गया है. इस गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है, हालांकि सॉन्ग अभी सिर्फ ऑडियो वर्जन में रिलीज हुआ है. लेकिन सॉन्ग के लिरिक्स कमाल के है जो फैंस का दिल छू लेंगे.
सॉन्ग को लेकर शाहरुख खान ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. शाहरुख ने लिखा, 'आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूं...राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं अपने ही कोई होंगे...और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है. अपने घर वालों की यादों का है...अपनी मिट्टी का है...अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है. हम सब कभी ना कभी अपने घर से...गांव से...शहर से दूर निकल जाते हैं...जिंदगी बनाने के लिए...लेकिन दिल हमारा अपने घरों में ही रहता है...देश में ही रहता है 'डंकी' से मेरा पसंदीदा...'
ये भी देखें : 'Sam Bahadur' Twitter review: Vicky Kaushal की एक्टिंग का कायल हुए नेटिजेंस