हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अंशुला ने बताया कि वह अपनी सुंदरता नहीं देख पा रही थीं.
अंशुला ने पोस्ट में बताया कि ये फोटो हफ्तों से मेरे ड्राफ्ट में पड़ी थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह क्या है, जिसने मुझे ड्राफ्ट को हटाने के बजाय इस फोटो को पोस्ट करने का साहस दिया है. मैंने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी इस बात में बिताया है कि मैं कौन हूं, या मैं कैसी दिखती हूं, अपनी किसी भी तरह की सुंदरता को देखने में असमर्थ थी.
अंशुला ने आगे लिखा, ऐसा क्यों है कि आप अपने आप को वही ग्रेस दिखाने में विफल रहते हैं? हमेशा यह देखते हुए कि आप बाहर क्या देखते हैं, बिना यह देखे कि अंदर से कितनी चमक आती है? मैं कभी नहीं समझ पाई कि मैं अपने आप को वह ग्रेस दिखा सकती हूं, जो मैं दूसरों को दिखाने में सक्षम हूं, कि मैं जो हूं उससे प्यार कर सकती हूं और मुझे प्यार करना चाहिए, चाहे मैं पैंट की जोड़ी में हूं या आईने में कैसा दिखती हूं. कि मेरे बाल अपनी खुद की एक अनोखी कहानी के साथ खूबसूरती से जंगली दिखते हैं, मेरी त्वचा बढ़ी है और यह सुनिश्चित करने के लिए फैली हुई है कि यह मुझे जीवन के हर चरण में ले जा सके. मैंने कभी ऐसे होंठ नहीं देखे जो प्रेम और साहस के शब्द बोल सकें.
अब इस पोस्ट पर लोग प्यार लुटा रहे है, वहीं सोनम कपूर ने कजिन अंशुला की फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ब्यूटीफुल.
ये भी देखें: Adipurush Trailer Release: विवादों में घिरी फिल्म का 70 देशों में रिलीज हो रहा ट्रेलर, जानिए आ कब रहा?