Anu Aggarwal opens up about love: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल 1990 में आई महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' के लिए जानी जाती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में प्यार की कमी पर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि, वह सेक्स और प्यार को बराबर नहीं मानती हैं. बॉलीवुड लाइफ के साथ एक इंटरव्यू में, अनु ने कहा कि वह हमेशा अपने जीवन के बारे में 'बहुत खुली' रही हैं और प्यार को दूसरों की तुलना में अलग तरीके से देखती हैं.
अनु ने कहा, 'मेरी आशिकी को क्या हो गया (मेरी लव लाइफ को क्या हुआ)?… मैं बहुत खुली इंसान हूं.. मैं हमेशा एक खुली इंसान रही हूं सच में, मैं बहुत ज्यादा ओपन तब हुई हूं जब मेरी लव लाइफ को लेकर बातें हुईं.. कोई प्यार की बात करें तो कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होने वाला है?'
मेंटल हेल्थ फाउंडेशन चलाने वाली अनु अग्रवाल ने कहा कि 'मेरे प्यार की जरूरत एक अलग तरीके से पूरी होती है. यह सेक्स नहीं है... वो तो कभी का खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि 'मुझे बच्चों से बहुत प्यार मिलता है. यह ईमानदार और मासूम प्यार है. प्यार की अवधारणा को नया रूप देने की जरूरत है. प्यार को छोटे से छोटे इशारों में महसूस किया जा सकता है. इसके बारे में बहुत अधिक मुखर या भव्य होने की आवश्यकता नहीं है. हमें पुनर्विचार करने की जरूरत है.'
शोबिज लाइफ से हटकर अनु साल 2001 से एक साध्वी की जिंदगी बिता रही हैं. बॉलीवुडलाइफ से बातचीत में अनु ने कहा कि 'भारत में रंग को लेकर कभी कोई दिक्कत नहीं रही. अगर आप राजस्थान जैसे राज्यों की महिलाओं को वॉरियर अवतार में देखेंगे तो उनमें से ज्यादातर डस्की थीं. रंग को लेकर कभी कोई मुद्दा ही नहीं था. व्हाइट स्किन कॉम्पलेक्स अंग्रेजों के साथ आया. 250 साल पहले. यह अब कोई मुद्दा नहीं है. मतलब है कि अगर आप मुझे पसंद करते हैं तो मैं जैसी हूं, मुझे वैसा ही ले लो.'
'1998 में मैंने एक मॉडलिंग असाइनमेंट सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि वे मेरे चेहरे पर अपना मेकअप कर रहे थे. मैंने अपना हैंडबैग उठाया और वहां से निकल गई. मैं जो थी, उसके लिए खड़ी हुई. मैंने कभी किसी को दोष नहीं दिया.'
इससे पहले अनु सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में नजर आईं और बाद में आरोप लगाया कि शो से उनके शॉट्स काट दिए गए.
ये भी देखें : Twinkle Khanna ने बर्थडे पर शेयर की पिता Rajesh Khanna संग बचपन की तस्वीर, लिखा 'खट्टे मीठे' पल