फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने रविवार को ऐलान किया कि उन्होंने अपने आगामी सोशल ड्रामा फिल्म 'भीड़' (Bheed) का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है. राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'भीड़' की शूटिंग नवंबर में लखनऊ में शुरू हुई थी.
सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की. 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अनुभव ने तस्वीर के कैप्शान में लिखा, 'और यह एक फिल्म रैप है. #Bheed.'
भीड़ एक सोशल ड्रामा फिल्म है. इसमें राजकुमार के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. दोनों भीड़ के अलावा बधाई दो में भी साथ में नजर आएंगे. भीड़ को भूषण कुमार के साथ अनुभव सिन्हा प्रोड्यूस कर रहे हैं. जिन्होंने पहले फिल्म 'थप्पड़' को भी प्रड्यूस किया था.
ये भी देखें : Shehnaaz Gill ने दोस्त की सगाई में किया डांस, फैंस बोले- ऐसे ही खुश रहना
अक्टूबर में फिल्म की घोषणा के दौरान, राव ने 'भीड़' को एक 'अहम सब्जेक्ट' वाली फिल्म बताया था. इस फिल्म के अलावा, सिन्हा की आगामी फिल्म 'अनेक' फिल्हाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है. इस फिल्म में उनके साथ 'आर्टिकल 15' में काम कर चुके एक्टर आयुष्मान खुराना नजर आएंगे.