एक्टर अनुज सुल्लेरे (Anuj Sullere) जल्द ही सोनी टीवी पर आने वाले नए शो 'काव्या - एक जज्बा एक जुनून' (Kavya) से टीवी डेब्यू करने वाले हैं. शो में वो एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Toqueer Khan) के साथ नजर आने वाले हैं. अनुज ओटीटी शो और फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. शो 25 सितंबर से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
बात अगर शो 'काव्य-एक जज़्बा एक जुनून' की करें तो शो में देश की सेवा करने और आम आदमी की मदद करने के लिए संकल्पित एक महत्वाकांक्षी आईएएस अधिकारी की कहानी को दिखाया जाएगा. एक आईएएस अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य से प्रेरित, काव्या एक मजबूत महिला चरित्र है जो कठिन विकल्प चुनने और परीक्षा में आगे बढ़ने से नहीं डरती.
शो में अपने रोल को लेकर अनुज ने कहा कि, 'मैं 'काव्या: एक जज़्बा, एक जुनून' का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं; ऐसे सहयोगी और मिलनसार कलाकारों के साथ काम करने से यह अनुभव और भी सुखद हो गया है. शो में, मैं आईएएस बनने की चाहत रखने वाले और काव्या के मंगेतर शुभम का किरदार निभा रहा हूं, लेकिन यह किरदार काफी जटिल है - नेकदिल होने और काव्या से प्यार करने के बावजूद, उसका अहंकार उसे असफलता के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बना देता है.
शुभम और काव्या का आईएएस अधिकारी बनने का साझा सपना था, लेकिन जब उन्हें अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ा, तो वे खुद को एक चौराहे पर पाते हैं. यह शो उनके रिश्ते की जटिलताओं, उनके द्वारा अनुभव की जाने वाली मिश्रित भावनाओं और उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत आकांक्षाओं को पूरा करने की खूबसूरती से पड़ताल करता है.
ये भी देखिए: Kamal Hasaan: दिग्गज एक्टर ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान का किया सपोर्ट, ट्वीट कर कही ये बात