अनुपम खेर(Anupam Kher) ने अनिल कपूर(Anil Kapoor) के साथ फिल्म निर्माता यश चोपड़ा(Yash Chopra) को याद करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्रम पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों एक्टर मुंबई में दिवंगत निर्देशक के घर के सामने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में अनुपम ने कहा कि, 'जब मैं एक संघर्ष कर रहा था, तो मैं पहले जिस घर में गया था वह यश चोपड़ा का था. मुझे याद है कि कैसे, वह एक बार मेरा नाटक देखने आए थे और उन्होंने मेरे एक्ट की तारीफ की थी.'
वीडियो में अनुपम ने यश चोपड़ा को उनके जीवन में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया और उनके घर के गेट के सामने हाथ जोड़कर उनका आशीर्वाद लिया. वीडियो शेयर कर अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'यश जी के घर के सामने सुबह-सुबह मोर्निंग वॉक पर जाते हुए अनिल कपूर और मैं यश चोपड़ा जी के घर के सामने रुके और पुरानी यादें ताज़ा की. साथ ही आशीर्वाद भी लिया! हमारी, ख़ासकर मेरी ज़िंदगी में यश जी का बहुत बड़ा योगदान है! थैंक्यू सर जी, आपके प्यार और आपके साथ बीते हुए लम्हों के लिए!'
अनुपम खेर ने यश चोपड़ा के साथ 'चांदनी' और 'लम्हें' जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने आदित्या चोपड़ा के साथ शाहरुख खान और काजोल की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में भी काम किया था.
बात वर्क फ्रंट की करें तो अनुपम को आखिरी बार 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया था. फिलहाल वह कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की शूटिंग में बिजी हैं. दूसरी ओर अनिल कपूर को आखिरी बार 'जग जुग जीयो' में देखा गया था.
ये भी देखें: Firoz Nadiadwala जल्द दर्शकों के सामने लाएंगे 'महाभारत' पर फिल्म, 700 करोड़ के बजट में होगी तैयार!