अनुपम खेर ( Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) जल्द ही सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) में नजर आने वाले हैं. सूरज बड़जात्या की राजश्री प्रोडक्शन (Rajshri Productions) ने भी अपने 75 साल पूरे कर लिए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम और बोमन ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों का मजाक उड़ाने वाले लोगों की जमकर खिंचाई की है.
दरअसल, अनुपम खेर ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि, 'राजश्री प्रोडक्शन एक खजाना है. प्रोडक्शन ने 75 सालों में 60 फिल्में बनाई है. उन्होंने हमेशा ऐसी फिल्में बनाई है, जिसमें हमारी संस्कृति और संस्कार दिखते हैं. मुझे लगता है कि कुछ असभ्य लोग इन्हें संस्कारी फिल्म कहकर मजाक उड़ाते हैं क्योंकि वह इससे डील ही नहीं कर सकते हैं.
Sunny Deol की अनटाइटल्ड फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, देखें और कौन कौन से स्टार आएंगे नजर
इस पर बोमन ईरानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'वे इसे समझने में सक्षम ही नहीं है. जिस पर अनुपम ने ऐसे लोगों पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, 'अरे सूरज बड़जात्या की पैर की जूती के बराबर नहीं हो तुम.' साथ ही अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म 'ऊंचाई' को राजश्री प्रोडक्शन की ऐतिहासिक फिल्म भी बताया है.
बता दें कि फिल्म 'ऊंचाई' बूढ़े हो चुके चार दोस्तों की कहानी है, जिसमें वह उम्र के ऐसे पड़ाव पर एवरेस्ट पर्वत के शिखर पर चढ़ाई करने का सपना देखते हैं और इसके लिए आगे भी बढ़ते हैं.
सूरज बड़जात्या की निर्देशित 'ऊंचाई' में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Salman Khan ने किया बॉक्सर Nikhat Zareen के साथ डांस, वायरल हुआ वीडियो