दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी 536वीं फिल्म की घोषणा की है. फिल्म का टाइटल 'द रूम' है, जो एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म होगा. एक्टर ने फिल्म की घोषणा के साथ ही सेट से कई तस्वीरें शेयर की है. घोषणा के बाद फैंस एक्टर को एक बार फिर सिल्वर स्क्रिन पर देखने को एक्साइटेड हो गए हैं.
फिल्म के एनाउंसमेंट और तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'काम करते रहना चाहिए. मेरी 536वीं फिल्म प्रोजेक्ट 'द रूम' की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. एक दिलचस्प थ्रिलर फिल्म होगी. इसमें मेरे दोस्त प्रवीन डबास साथ होंगे. फिल्म को निर्देशक सिंकंदर सिद्धू निर्देशित करेंगे.'
तस्वीरों में अनुपम को अपने 'खोसला का घोसला' के सह-कलाकार प्रवीण डबास के साथ एक ग्रे फॉर्मल सूट पहने देखा जा सकता है. हालांकि फिलहाल फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.
इसके अलावा एक्टर जल्द ही कंगना रनौत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इमरजेंसी', 'द सिग्नेचर' और अनुराग बसु की 'मेट्रो...इन दिनो' में भी नजर आएंगे.