Kaagaz 2 Satish Kaushik: ए्क्टर सतीश कौशिक को दुनिया से अलविदा कहे 1 साल हो रहा है, ऐसे में अब उनकी आखिरी फिल्म 'कागज 2' (Kaagaz 2) की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें अनुपम खेर अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की फैमिली के साथ शामिल हुए.
स्क्रिनिंग के दौरान अनुपम खेर ने सतीश की बेटी वंशिका और उनकी पत्नी शशि के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अनुपम बेटी से पूछते हैं कि फिल्म कैसी लगी?
इस पर वंशिका कौशिक कहती है बहुत अच्छी लगी. आगे एक्टर पूछते है कि इसमें पापा के अलावा और किसका किरदार अच्छा लगा. एक्टर के इस सवाल पर वंशिका कहती है, मुझे आपका भी किरदार बहुत पसंद आया. इसके अलावा एक्टर ने स्क्रीनिंग में वंशिका और राशि की प्रेजेंस पर खुशी जताई और अपने दोस्त सतीश कौशिक को भी याद किया.
इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, सतीश कौशिक की 'कागज 2' की भावपूर्ण पहली स्क्रीनिंग के बाद वंशिका और शशि कौशिक से बात करना काफी इमोशनल पल था. मेरे दोस्त सतीश की एक अद्भुत मुद्दे पर आधारित आखिरी फिल्म.
सतीश के जाने के बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) उनकी बेटी वंशिका कौशिक का पूरा ख्याल रख रहे हैं. वह अक्सर उनके साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.अनुपम खेर ने वंशिका का एक वीडियो शेयर किया है.
ये भी देखें: Sitaare Zameen Par: Aamir Khan ने फिर से कस ली कमर, 'सितारे जमीन पर' फिल्म से करेंगे फैंस को खुश