Anupam Kher pens heartbreaking note for Satish Kaushik: अनुपम खेर सोमवार को अपने दिवंगत दोस्त और एक्टर सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा में शामिल हुए. वह न सिर्फ वो एक्टर के परिवार के साथ खड़े रहे बल्कि मीडिया से भी कहा कि उनकी मौत के कारणों को लेकर फैली अफवाहों में न आएं. प्रेयर मीट के बाद एक्टर ने सतीश के लिए एक इमोशनल नोट लिखा- जिसमें अनुपम ने लिखा जा, तुझे माफ किया अकेला छोड़ कर जाने के लिए.
इससे पहले दिवंगत एक्टर की प्रार्थना सभा के दौरान अनुपम ने कहा कि 'मैं सतीश की एक तस्वीर खोजने की कोशिश कर रहा हूं जिसमें वह मुस्कुरा नहीं रहा है. मुझे वह नहीं मिली..आप लोग प्रेस से हैं अगर आपको मिल जाए तो मुझे जरूर भेजना.' सतीश की मौत पर कई अनवेरिफाइड थ्योरी पर सीरियस होते हुए खेर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें उस इंसान को गरिमापूर्ण एग्जिट देनी चाहिए और ये अटकलें नहीं लगानी चाहिए क्योंकि उसने एक गरिमापूर्ण जीवन जिया. उसे एक गरिमापूर्ण एगिजट की जरूरत है. इन सभी अफवाहों को खत्म करना चाहिए. आज इस पूजा के साथ सभी अफवाहें खत्म करें.'
सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. एक दिन पहले उन्होंने बिजनेसमैन और अपने दोस्त विकास मालू के फार्महाउस पर होली मनाई थी.
एक्टर की प्रेयर मीट में विद्या बालन, गुलशन ग्रोवर, मनीष पॉल, पद्मिनी कोहलापुरे, तन्वी आजमी, जैकी श्रॉफ, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक और मौसमी चटर्जी, निर्माता बोनी कपूर, फिल्म मेकर डेविड धवन, अब्बास मस्तान, विवेक अग्निहोत्री, और गीतकार जावेद अख्तर समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की थी.
ये भी देखें : Rani Mukherjee Birthday: एक्ट्रेस ने केक काट कर पैपराजी संग मनाया बर्थडे, देखिए वीडियो