एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने प्रकाश राज (Prakash Raj) को 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को बकवास बताने पर पर करारा जवाब दिया है. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान प्रकाश ने कहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' बकवास फिल्म है. अंतरराष्ट्रीय जूरी उनपर थूकती है.
नवभारत टाइम्स से बात करते हुए अनुपम ने कहा कि 'अपनी-अपनी औकात की बात करते हैं लोग। कुछ लोगों को जिंदगी भर झूठ बोलना पड़ता है. कुछ लोग जिंदगी भर सच बोलते हैं. मैं उन लोगों में से हूं जो जिंदगी भर सच बोलते हैं. जिसको झूठ बोलकर जीना है वो उसकी मर्जी है.'
विवेक अग्निहोत्री ने भी प्रकाश को जवाब देते हुए कहा था कि, ''द कश्मीर फाइल्स' ने Urban Naxals की रातों की नींद इस कदर उड़ा दी है कि उनकी एक पीढ़ी साल भर बाद भी परेशान है.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बीते साल 11 मार्च 2022 में रिलीज किया गया था. केवल 20 से 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 340 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बंपर कमाई की थी. इस फिल्म में 1990 में हुए कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दिखाया गया है.
ये भी देखिए: Ram Charan की कार का फैंस ने किया घेराव, एक्टर पूजा करने पंहुचे थे सिम्हाचलम मंदिर