फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (the vaccine Var) में एक फिर अनुपम खेर (Anupam Kher) नजर आएंगे. अनुपम ने अपने इंस्टा हैंडल से क्लैप बोर्ड के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये मेरी 534वीं फिल्म होगी.' क्लैप बोर्ड में फिल्म का नाम भी लिखा है.
इस पोस्ट पर अनुपम के बेटे सिकंदर खेर ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'गुड लक.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आजकल अनुपम जी अच्छी फ़िल्में चुनते हैं. विवेक की 'द वैक्सीन वॉर' में मुख्य भूमिका के लिए नाना पाटेकर की पुष्टि की गई थी, जो लखनऊ में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. अब अनुपम खेर फिल्म की कास्ट में शामिल हो गए हैं और इन दिग्गज कलाकारों को पर्दे पर एक साथ देखना अपने आप में एक खास होगा.
ये भी देखें : Athiya Shetty और KL Rahul का न्यू ईयर सेलिब्रेशन, यूजर्स ने कहा- उम्मीद है कि यह साल आपके लिया अच्छा हो
कहा जा रहा है ये फिल्म कोरोना महामारी के दौरान COVID-19 वैक्सीन विकसित करने की भारत की यात्रा पर केंद्रित है. यह फिल्म 11 भाषाओं में इसी साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.