Anupam Kher says Kirron Kher’s cancer recovery was the ‘biggest relief’: एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) जल्द ही सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'उंचाई' (Uunchai) में नजर आने वाले हैं. इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर के कैंसर से ठीक होने पर बात की. उन्होंने कहा कि किरण का ठीक होना उनके लिए एक बड़ी राहत थी. टचवुड, उनका कैंसर दूर हो रहा है.'
अनुपम ने ईटाइम्स के साथ बात करते हुए कहा कि 'वो एक फाइटर हैं. उन्होंने चंडीगढ़ में फिर से काम शुरू कर दिया है. वह इंडियाज गॉट टैलेंट में जज थीं. इंसान की इच्छा शक्ति किसी भी दूसरी चीज के मुकाबले ज्यादा स्ट्रोंग होती है. छोड़ देना कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि आप जाने जाते हैं, आप लोगों के लिए रोल मॉडल बन जाते हैं.'
अनुपम खेर ने कहा कि जब किरण खेर ने काम फिर से शुरू किया तो उन्हें चिंता हुई. उन्होंने बताया कि 'बेशक, जो कोई भी इस तरह की समस्या से गुजरा है वो इसके बारे में जानता है ... क्योंकि कैंसर शब्द काफी बड़ा है. लेकिन आज, साइंस और मेडिकल काफी तरक्की कर चुका है और किरण खुशकिस्मत थीं कि यहां मुंबई में ही उन्हें बेहतरीन डॉक्टर मिल गए थे.'
बता दें एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर को 2021 में मल्टीपल माइलोमा (Multiple Myeloma ) का पता चला था.
ये भी देखें : Vir Das की बढ़ीं मुश्किलें, स्टेंडअप कॉमेडियन और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुंबई में दर्ज हुई FIR