अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के मुंबई रिसेप्शन से एक तस्वीर शेयर की. जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आ रही हैं. दोनों कैमरे पर प्यारी सी स्माइल देते दिख रहे हैं और आलिया ने अनुपम के कंधे पर हाथ रखा हुआ है.
लेकिन इस प्यारी सी तस्वीर के साथ अनुपम ने आलिया के लिए एक नोट भी लिखा, 'डिअर आलिया भट्ट, इतने लंबे समय के बाद कियारा-सिद्धार्थ के वेडिंग रिसेप्शन में आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. आपके साथ उन दिनों के बारे में बात करना बहुत अच्छा लगा जब आप स्कूल में थे और कैसे मैंने हमेशा आपको एक्ट्रेस बनने के लिए चिढ़ाता था. अपने प्रदर्शन से प्यार करें, खासकर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आपका शानदार प्रदर्शन था.'
अनुपम की पोस्ट पर कई यूजर्स ने कॉमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों की एक साथ प्यारी तस्वीर.. सही कहा, आलिया बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई चेक करे, कंगना ठीक है, लॉट्स ऑफ़ लव.' हाल ही में, कंगना ने
बॉलीवुड 'कैसानोवा' और उनकी पत्नी पर एक सीक्रेट नोट शेयर किया था, जो कथित तौर पर उनकी जासूसी कर रहे थे. Reddit यूजर्स के मुताबिक, कंगना रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ओर इशारा कर रही थीं.
ये भी देखें : 'Bigg Boss 16' फेम Sreejita De इस तारीख को करेंगी अपने बॉयफ्रेंड से शादी, बताया वेडिंग प्लान