अनुपम खेर (Anupam Kher ) ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू के दौरान फिल्मों के बायकॉट पर बात की. अभिनेता ने कहा कि अगर आपकी फिल्म अच्छी होगी तो जरूर चलेगी. अच्छी फिल्मों पर बायकॉट ट्रेंड का कोई असर नहीं होता है.
दिग्गज एक्टर ने आगे कहा, 'मैं Boycott Bollywood ट्रेंड के पक्ष में नहीं हूं. बिल्कुल भी नहीं. मैं नहीं मानता कि ऐसा कोई ट्रेंड फिल्म को हिट होने से रोक सकता है. आप किसी को रोक नहीं सकते. अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा है, तो उसे दर्शक अपने-आप मिल जाएंगे.
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर निशाना साधते हुए अनुपमखेर ने कहा, 'लाल सिंह चड्ढा' वास्तव में खराब फिल्म थी. लेकिन आमिर खान की पीके वास्तव में अच्छी फिल्म थी. इसलिए बायकॉट ट्रेंड का असर फिल्मों पर तब तक नहीं हो सकता है, जब तक आपकी फिल्म अच्छी है. इस ट्रेंड को खत्म करने का तरीका यही है कि आप अपना काम अच्छे से करें.