Anupam Kher invites late Satish Kaushik to his birth anniversary function: दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर अनुपम खेर ने दोस्त को खास अंदाज में याद किया. अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सतीश कौशिक के साथ एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो कई सारी तस्वीरों और शॉर्ट वीडियो को मिलाकर बनाया गया है. इस वीडियो में सतीश के साथ अनुपम खेर, उनका पूरा परिवार, गुलशन कुमार, अनिल कपूर और विवेक अग्निहोत्री नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा- 'मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आज बैसाखी वाले दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते. मगर तुम्हारे जीवन के 48 वर्षों तक मुझे तुम्हारा birthday मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज शाम को हम तुम्हारा जन्मदिन शानदार तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे! शशि और वंशिका के साथ वाली सीट खाली होगी. Come my friend and watch us celebrate.
अनुपम खेर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैन्स उनके साथ-साथ सतीश कौशिक की पत्नी और बेटी के लिए भी दुआ कर रहे हैं.
सतीश कौशिक ने 9 मार्च, 2023 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. सतीश कौशिक ने पर्दे पर कई ऐसे किरदार निभए जिन्हें आज भी याद कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. लोगों को हंसाने वाला ये कलाकार आज भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन लोग उन्हें आज भी याद करते हैं.
ये भी देखें : Vicky Kaushal और Sara Ali Khan की फिल्म का नाम आया सामने, इस इवेंट में हुआ ऐलान