टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में वनराज शाह का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि वनराज और सुधांशु के बीच में एक ही समानता है कि दोनों 'फैमिली मैन' हैं.
शो बिग बॉस का हिस्सा बनने के बारे में पूछे जाने पर सुधांशु ने इससे इंकार किया. एक्टर ने कहा कि किसी और को एंटरटेंन करने के लिए मैं अपनी गरिमा और सम्मान को नहीं खो सकता.
वनराज ने कहा कि 'टेलीविजन की ऑडियंस अलग है और ओटीटी की अलग है. ये एक मिडिल क्लास मीडियम है हम सब उसी मिडिल क्लास से आते हैं.
इंडिया का मिडिल क्लास सोसाइटी का एक बड़ा सेक्शन है ये ही मिडिल क्लास है जो हमारे देश की संस्कृति को संभालता है और आगे बढ़ाता है. टेलीविजन से बड़ा मीडियम नहीं हो सकता.'
ये भी देखें : Zwigato Trailer: अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले Kapil Sharma ने फूड डिलीवरी बॉय बन कर किया इमोशनल