Rajan Shahi Show Anupamaaa Going Off Air Soon Speculations Starts: टीवी एक्ट्रेस
रुपाली गांगुली अपने शो 'अनुपमा' से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. हालही में रुपाली गांगूली के बीजेपी में शामिल होते ही उनके शो 'अनुपमा ' को लेकर भी तरह तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं. लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि अब वह 'अनुपमा ' का हिस्सा रहेंगी या नहीं?
अनुपमा के बीजेपी में शामिल होने के वीडियो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया जिनमें से कई कमेंट मजेदार हैं. एक यूजर ने लिखा- ये 'अनुपमा ' कहीं बंद तो नहीं होने वाला.' वहीं दूसदू रे यूजर ने लिखा , 'अनुपमा ' बंद होने वाला है क्या जो अनुपमा ने राजनीति ही ज्वॉइन कर ली है.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'अब सब मम्मी के वोट अनुपमा को ही जाएंगे.' बता दें कि 'अनुपमा ' वाकई में बंद हो रहा है या नहीं, इस बात पर आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा गया है.
अनुपमा ने बीजेपी में शामिल होते वक्त कहा, 'जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखती हूं तो मुझे लगता है मुझे भी इसका हिस्सा होना चाहिए. मुझे आपका आशीर्वाद और सपोर्ट चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही हूं और अच्छा करूं.'
मंगलवार रात ही रुपाली ने अपनी बर्थडे पार्टी की है. हालांकि बर्थडे तो रुपाली का पहले था, लेकिन बीती शाम उन्होंने अपने परिवार वाले और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान टीवी के सुम्बुल तौकीर खान, अर्जुन बिजलानी, पॉपुलर यूट्यूबर
रणवीर अलाहबादिया और अनुपमा की स्टार कास्ट समेत कई सेलेब्स पार्टी में शामिल हुए.