Anurag Kashyap on being scared to make a film with Shah Rukh Khan: डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक्टर शाहरुख खान के बड़े फैंन हैं लेकिन बावजूद इसके उन्होंने आज तक एक्टर के साथ फिल्म नहीं बनाई. हाल ही में एक्टर संग काम न करने के लिए अनुराग ने शाहरुख खान के फैंस को जिम्मेदार ठहराया. 'ह्यूमंस ऑफ सिनेमा' को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा -'मुझे शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' और साथ ही 'कभी हां कभी ना' पसंद है.अपने शुरुआती दौर में शाहरुख ने सभी के साथ काम किया. लेकिन अब शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाना नामुमकिन है. मैंने एक बार शाहरुख के साथ फिल्म बनाने की ख्वाहिश जताई थी. मैं शाहरुख खान को पसंद तो करता हूं लेकिन उनके फैंस से डरता हूं''
डायरेक्टर ने आगे कहा- 'सोशल मीडिया के इस दौर में, मैं बड़े स्टार्स के फैन्स से डरा हुआ हूं. फैंस एक्टर्स को टाइपकास्ट कर देते हैं और एक ही जैसा करेक्टर देखना पसंद करते हैं. अगर कोई एक्टर उससे हटकर कोई मूवी करता है तो फैंस उसे रिजेक्ट कर देते हैं. यही वजह है कि एक्टर्स भी अब एक ही जॉनर की फिल्में करना पसंद कर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा 'मैं वो फिल्म बनाना चाहता हूं जो मुझे पसंद है, फैंस के लिए नहीं. लेकिन इसके कई सारे दुष्परिणाम या परिणाम हो सकते हैं और आपको भारी नुकसान हो सकता है. इस वजह से शाहरुख के फैन बेस से मैं पंगा नहीं लेना चाहता.'
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पिता-बेटी की यह जोड़ी फिल्म 'किंग' में नजर आएगी.हालांकि अभी तक इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. इस फिल्म से सुहाना का बड़े पर्दे पर डेब्यू भी होगा. इससे पहले एक्ट्रेस अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के साथ जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं.
ये भी देखें : Deepika Padukone और Ranveer Singh निकले डिनर डेट पर, रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ दिए पोज