सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) अपने रिलीज के बाद से ही कई विवादों में चल रही है. फिल्म को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने अपने राज्य में बैन कर दिया है, जिसका राजनीतिक और फिल्मी दुनिया के लोग विरोध करते दिख रहे हैं. शबाना आजमी के बाद फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी इसके बैन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. हालांकि फिल्म तमाम विवादों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
अनुराग ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, चाहे वो प्रोपेगेंडा हो या नहीं हो, ऑफेंसिव हो या नहीं हो, इस पर बैन लगाना गलत है.' अनुराग ने सुधीर मिश्रा की फिल्म 'अफवाह' का भी समर्थन करते हुए लिखा, 'आप प्रोपेगेंडा से लड़ना चाहते हैं. फिर जाकर फिल्म देखें जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज उठाती है और यह दिखाती है कि कैसे नफरत और अशांति पैदा करने के लिए हथियार बनाया जाता है. यह सिनेमाघरों में लगी हुई है और इसका नाम 'अफवाह' है. जाओ अपनी आवाज को मजबूत करो. जाओ एक मुद्दा उठाओ. लड़ने का यही सही तरीका है.'
'द केरल स्टोरी' की कहानी केरल की तीन हिंदू महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका इस्लामिक दोस्तों ने ब्रेनवॉश किया और उसका धर्म परिवर्तन कराया. बाद में उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में भेज दिया जाता है. फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित होने का दावा करती है जहां केरल की लगभग 32,000 महिलाएं फंसी हुई थीं.
ये भी देखिए: Karnataka Assembly Election: एक्टर Prakash Raj समेत वोट डालने पहुंचे कई कन्नड़ स्टार