फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी फिल्म 'केनेडी' (Kennedy) का कान्स फिल्म फेस्टीवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए काफी खुश हैं. हाल के अपने एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बारे में खुलकर बात की और इसकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर डाली.
फोर्ब्स इंडिया से बात करते हुए अनुराग ने कहा कि भारत में अभी इंडिपेंडेंट सिनेमा लॉकडाउन के कारण बहुत खराब और कमफ्यूज्ड है. ओटीटी प्लेटफॉर्म एक तरह से भारतीय सिनेमा के लिए जगह बन गई. यह एक बिजनेस की तरह है. वे आते हैं और सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं. वे ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह हैं, फिर वे उपनिवेशवादी बन जाते हैं और फिर वे आप पर शासन करना शुरू कर देते हैं.
अनुराग ने अपने बातों से इशारों में बताया कि जिस तरह से स्ट्रीमर्स आगे बढ़ रहे हैं, एक चिंता है कि थिएटर अपने बिजनेस से बाहर हो सकते हैं. धीरे-धीरे आप देखेंगे कि क्या होगा. वे थिएटर बंद कर देंगे क्योंकि थिएटर दुश्मन हैं.
ये भी देखिए: 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' से Ranveer Singh और Alia Bhatt का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, दिखी प्रेम कहानी