बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर और निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की एक पोस्ट चर्चा में है. जिसे अनुराग ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. अनुराग ने पोस्ट में लिखा, 'मैंने न्यूकमर्स की मदद करने की कोशिश में बहुत समय बर्बाद किया और ज्यादातर औसत दर्जे की चीजें ही हासिल कीं.... तो अब से मैं उन रैंडम लोगों से मिलकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता जो सोचते हैं कि वह क्रिएटिव जीनियस हैं.'
अनुराग का कहना है कि अगर अब कोई उनसे मिलना चाहता है तो उन्हें कीमत चुकानी होगी. उन्होंने लिखा, 'अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट के लिए मिलना चाहता है तो उनके लिए एक लाख.... आधे घंटे वालों के 2 लाख और एक घंटे वालों के 5 लाख.'
अपनी पोस्ट की अंत में निर्माता ने लिखा, 'मैं लोगों से मिलकर समय बर्बाद करने से थक गया हूं. अगर आप सच में सोचते हैं कि आप इसे अफोर्ड कर सकते हैं, तो मुझे कॉल करें या बकवास से दूर रहें, और एडवांस में पे करें.' बता दें कि अनुराग को उनकी पॉपुलर फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'देव डी', 'ब्लैक फ्राइडे' और अन्य फिल्में बनाई है.
ये भी देखें - Hrithik Roshan ने बांधें Ananya Panday की तारीफों के पुल, इस फिल्म के लिए की तारीफ