Anurag Kashyap ने बेटी से सीखा पेरेंटिंग का सही तरीका, बेटी ने कहा- कमा रही हूं ना? क्या प्रॉब्लम है?

Updated : Feb 02, 2023 19:52
|
Editorji News Desk

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap ) अक्सर अपने बयानों को चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) से उन्हें सीखने को मिला कि आखिर सही तरीके से कैसे पेरेंटिंग करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, बेटी की इस सीख का इस्तेमाल वह अपनी आने वाली फिल्म पर भी करने वाले हैं.

हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि हम अक्सर अपने बच्चों के संघर्ष को ना समझने की भूल कर बैठते हैं. इस बारे में मैंने एक बार अपनी बेटी आलिया से बात की. उसने मुझे समझाया कि, मैंने अपनी पैरेंटिंग में कहां क्या गलती की है. आलिया ने मुझे सिखाया कि, कैसे हमारी और उनकी जिंदगी में अलग तरह के संघर्ष होते हैं. हमें जैसा लगता है वैसा नहीं होता.

अनुराग कश्यप ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, हम सिर्फ चाहते हैं कि हमारे बच्चे सेफ जोन में रहे. जिसके लिए हम अक्सर अपनी कंडीशन उन पर थोप देते हैं. मेरी बेटी ने मुझसे कहा था कि, मैं जब 5000 रूपए लेकर मुंबई आया था. मेरे उन संघर्षों से उसे कोई मतलब नहीं है. क्योंकि ना मैं उसे सही से समझता हूं और ना ही उसकी मां उसे समझती है.

अनुराग ने बताया कि, उनकी बेटी चाहती है कि अब वह अपने स्ट्रगल की स्टोरी खुद लिखे. आलिया ने उनसे कहा था कि, आपने मेरी पढ़ाई करा दी मेरे लिए वह काफी है. अब मैं अपना स्ट्रगल खुद करूंगी. अनुराग ने यह भी कहा कि, जहां आलिया की उम्र में सभी सोशल मीडिया पर ऑनलाइन बैठे रहते हैं वह उस उम्र में यूट्यूब से कमा रही हैं. आलिया नहीं चाहती कि मैं जानूं कि वो महीने में इससे कितना कमाती हैं.

आलिया ने उनसे कहा था कि, मैं जैसे भी कमा रहीं हूं, कमा रही हूं ना? अपना किराया खुद दे रही हूं. आपको क्या प्रॉब्लम है? अनुराग ने कहा कि सही बात है, वो एक इंडीपेंडेंट लड़की है और वह अब अपना खर्चा खुद उठा सकती हैं। मेरी अब उनको कोई जरूरत नहीं है. अनुराग ने बताया कि वह अपनी बेटी की इस सीख को अपनी आने वाली फिल्म प्यार विद डीजे मोहब्बत में जरूर दिखाएंगे.

ये भी देखें: Aamir Khan ने Kartik Aaryan संग गाया 'Raja Hindustani' का गाना 'Aaye Ho Meri Zindagi Mein', वीडियो वायरल

AliaAnurag kashyap

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब