Anurag Kashyap reacts to Pankaj Jha's 'spineless' remark: वेब सीरीज 'पंचायत' के विधायक जी यानी पंकज झा ने हाल ही एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप को 'स्पाइनलेस' कहा था. अब उनके इस बयान पर अनुराग कश्यप ने प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि पंकज झा तब अवेलेबलनहीं थे. वो पेंटिंग के लिए ओशो के पास चले गए थे, जबकि उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग शुरू करनी थी.
'इंडियाटुडे' से बात करते हुए अनुराग ने कहा कि 'मुझे याद नहीं कि वास्तव में क्या हुआ था. लेकिन हम 'द गर्ल इन येलो बूट्स' की शूटिंग कर रहे थे और वह पेंटिंग करने के लिए पुणे में ओशो के पास चले गए थे. हमें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग शुरू करनी थी और वह (पंकज झा) अवेलेबल नहीं थे.'
अनुराग ने आगे कहा कि 'हमारा बजट बहुत टाइट था और हम उनका इंतजार नहीं कर सकते थे. हमने वो फिल्म बहुत ही अलग स्थिति और बजट में बनाई. अनुराग ने आगे कहा कि पंकज झा शायद इसलिए अब इसपर बात कर रहे हैं क्योंकि वो पंकज त्रिपाठी के बहुत कामयाब होने से अपसेट होंगे. अब, वह सोच रहे होंगे कि 20 साल बाद वह पंकज त्रिपाठी बन सकते थे.'
अनुराग कश्यप ने आगे कहा, 'मैंने उनके साथ काम किया है और वह वास्तव में मेरे पसंदीदा एक्टर रहे हैं. हमने 'गुलाल' और 'ब्लैक फ्राइडे' में काम किया. मैं उनके साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगा, लेकिन ये फैक्ट है कि वो बिल्कुल भी एक्सेसेबल नहीं हैं.'
दरअसल एक इंटरव्यू में पंकज इस बात से खफा नजर आए थे कि अनुराग ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनकी जगह, पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया था. कथित तौर पर पंकज ने इस इंटरव्यू में अनुराग को अपना प्रॉमिस न पूरा करने के लिए 'रीढ़विहीन और डरपोक' कहा था.हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.
अनुराग के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी फिल्मों से कामयाब हो चुके अनुराग कश्यप अब जल्द ही वेब शो 'बैड कॉप' में नजर आएंगे, जिसमें वह नेगेटिव रोल में हैं. इसके अलावा वह विजय सेतुपति स्टारर 'महाराजा' में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Javed Akhtar ने पांच मिनट में तैयार कर दिया था 'एक लड़की को देखा' सॉन्ग, पांच सेकंड में बन गई थी धुन