Anurag Kashyap impressed by 12th Fail: विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म '12th फेल'को मिल रही तारीफों का सिलसिला जारी है. निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी के बाद अब फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है. अनुराग ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने एक शानदार फिल्म बनाने के लिए विधु विनोद चोपड़ा की खूब तारीफ की.
अनुराग '12वीं फेल' सिनेमाघरों में नहीं देख सके थे, लेकिन उन्होंने इसे OTT पर देखा. उन्हें ये फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस साल 2023 की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया. अनुराग ने सिर्फ विधु ही नहीं बल्कि पर पूरी टीम को शुक्रिया कहा और विधु के नजरिए को भी सलाम किया.
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा - , 'विधु ने 71 साल की उम्र में एक जिद्दी आदमी की एक साधारण कहानी से एक शानदार फिल्म तैयार की है. फिल्म की जिस बात ने मुझे चौंकाया, वह ये कि कैसे उन्होंने मेनस्ट्रीम की सभी परंपराओं को तोड़ दिया और दृश्यों को सरल लंबे शॉट्स में फिल्माया.मुखर्जी नगर के भीड़ वाले दृश्य, जो ऐसा लगता है जैसे कैमरा बस कहानी को बिना माहौल को परेशान किए दिखा रहा हो. ऐसा लगा, जैसे हम दीवार पर बैठी मक्खी की तरह फिल्म को देख रहे हों.'
अनुराग ने आगे लिखा - 'मैं मनोज से मिला हूं और मैंने किताब पढ़ी है, लेकिन विधु ने इसे जिस तरह देखा, वैसे मैं कभी नहीं देख पाया.मुझे प्रेरणा देने के लिए लव यू विधु. काश तुम कभी बड़े ना हों और 71 साल की उम्र में भी हमेशा परेशान करने वाले बच्चे बने रहो. मैं दोबारा शुरू करने के लिए तैयार हूं.'
ये भी देखें : Merry Christmas Public Review: कैटरीना-विजय की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल, मूवी को बताया मास्टरपीस