डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में शोशा को दिए एक इंटरव्यू में दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अभय देयोल (Abhay Deol) के बारें में बात की. उन्होंने कहा कि, 'सुशांत सिंह उनके साथ एक प्रोजेक्ट में काम करना चाहते थे लेकिन अनुराग ने उस समय उन्हें मना कर दिया था. क्योंकि पहले उनका सुशांत के साथ अनुभव अच्छा नहीं रहा था.
उन्होंने कहा, 'सुशांत के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा..क्योंकि उससे तीन हफ्ते पहले वह मुझसे बात करना चाहता था और मैंने कहा, 'नहीं, मैं उससे बात नहीं करना चाहता.' यह सोचकर मैं खुद को दोषी महसूस करता हूं. इसलिए मैंने अब अभय से बात की और उससे माफी मांगी, क्योंकि किसी ने मुझसे कहा था कि वह मेरी बातों से बहुत परेशान था.'
ये भी देखें : Neena Gupta को बेहद पसंद हैं Suhana Khan, एक्ट्रेस को बताया- ट्रेंडसेटर
बता दें, मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में, अभय ने फिल्म निर्माता को झूठा और टॉक्सिक व्यक्ति कहा था. हालांकि अनुराग ने इस बात को स्वीकार किया कि वे दोनों बदल गए हैं, और उसने जो किया उसके लिए खेद व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि अभय मिनीसीरीज़ 'ट्रायल बाय फायर' में अपने प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में हैं.