Anurag Kashyap responds to Divya Agarwal's request for audition: 2021 में बिग बॉस ओटीटी की विनर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल के इंस्टाग्राम पर काम मांगने पर वाले वीडियो को लेकर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने रिएक्ट किया है. दिव्या ने इंडिया टुडे को बताया कि भले ही उनुराग ने उनकी इंस्टाग्राम वीडियो पर रिएक्ट न किया हो लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर मुझे रिप्लाई किया और 'भविष्य में कोई प्रोजेक्ट होने पर संपर्क करने के लिए कहा.'
अपने अनुरोध पर अनुराग की प्रतिक्रिया को शेयर करते हुए दिव्या ने कहा कि, 'उन्होंने वीडियो पर टिप्पणी नहीं की होगी, लेकिन उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह बेचेन हैं. तो इस पर मैंने कहा कि अगर मेरे इस पूरे ड्रामे की वजह से कोई दिक्कत हुई हो तो मैं माफी मांगती हूं. लेकिन उसने मुझसे कहा कि वह अभिभूत है और अगर मेरे लिए कोई ऑडिशन होगा तो वह मुझसे संपर्क करेंगे.'
इससे पहले दिव्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से काम मांगा था. वीडियो में दिव्या ने उन्हें रिक्वेस्ट की कि वो उनकी मदद करें कि वह कैसे ऑडिशन्स में जा सकती हैं और अनुराग से सही काम हासिल कर सकती हैं.
वीडियो में दिव्या ने कहा था कि 'अपने सोशल मीडिया की मदद से मैं आपको एक खुला पत्र भेज रही हूं. मैं यह नहीं कह रही हूं कि मुझे आप वेब शो दीजिए या फिल्म दें. ऐसा कुछ भी नहीं कह रही.बस मुझे ये बताएं कि ऑडिशन के लिए कैसे दूं.'
दिव्या ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा था- 'काम मांगूंगी सबके सामने. मुझे कोई शरम नहीं'. बिग बॉस ओटीटी जीतने से पहले, दिव्या 2017 में MTV स्प्लिट्सविला 10 की उपविजेता रही हैं और रागिनी MMS: रिटर्न्स, कार्टेल और अभय में भी दिखाई दीं थी.
ये भी देखें : 'RRR' फिल्म के एक्टर Ram Charan पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट, एक्टर के स्वागत के लिए फैंस की लगी भीड़