अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के बारे में 'पंचायत' (Panchayat) फेम एक्टर पंकज झा (Pankaj Jha) की हालिया टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है.
एक इंटरव्यू में झा ने बताया था कि कैसे उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' 2 में सुल्तान की भूमिका निभानी थी, जो बाद में अनुराग कश्यप ने पंकज त्रिपाठी को दे दी थी. जिसके बाद हाल ही में पंकज झा उर्फ विधायक जी ने लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप को रीढ़हीन और डरपोक कहा था.
हालांकि झा ने इस तरह की टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. अब झा की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अनुराग कश्यप ने IndiaToday.in को बताया कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं क्योंकि इसमें दो लोग शामिल होते है, 'मुझे याद नहीं है कि सच में क्या हुआ था. लेकिन हम 'द गर्ल इन येलो बूट्स' की शूटिंग कर रहे थे और वह पेंटिंग करने के लिए पुणे में ओशो के पास चले गए थे. हमें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग शुरू करनी थी और पंकज झा वहां मौजूद नहीं थें, इसलिए हम उनका इंतजार नहीं कर सकते थें क्योंकि हमारी स्थिति और बजट बहुत अलग था.'
कश्यप ने कहा कि पंकज झा अब इसके बारे में इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि पंकज त्रिपाठी बहुत सफल हो गए हैं, 'अब वह 20 साल बाद सोच रहे हैं कि वह पहले पंकज त्रिपाठी बन सकते थे.'
झा को अपना पसंदीदा एक्टर बताते हुए कश्यप ने कहा, 'मैंने उनके साथ काम किया है और वह सच में मेरे फेवेरिट एक्टर रहे हैं. हमने 'गुलाल' और 'ब्लैक फ्राइडे' में काम किया है. मैं उनके साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगा, लेकिन सच तो यह है कि वह बिल्कुल भी पहुंच योग्य नहीं हैं.'
ये भी देखें : Khatron Ke Khiladi 14: सेट पर हुआ बड़ा हादसा, शालीन भनोट को 200 बिच्छुओं ने काटा; देखें Video