बॉलीवु़ड के मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा रहती है. वहीं, अब उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) से सगाई कर ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है.
पोस्ट की गई एक फोटो में कपल को किस करते और दूसरी फोटो में आलिया सगाई की अंगूठी दिखाते नजर आईं. इस पोस्ट के कैप्शन में आलिया ने लिखा - 'तो ये हुआ! मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर के लिए! तुम मेरे जीवन का एकमात्र प्रेम हो..थैंक्यू ये दिखाने के लिए बिना शर्त प्यार कैसा होता है..अब मैं अपनी बाकी की सारी लाइफ आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, माई लव ...मैं तुम्हें हमेशा और हमेशा के लिए प्यार करती हूं...मंगेतर.
बता दें कि आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा वो शेन ग्रेगोइरे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती रहती थी. दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं.
ये भी देखें: Aamir Khan ने फेंका डांडिया, उसके बाद हुआ ये बवाल...जानिए पूरा किस्सा