फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aliya Kashyap) ने इस साल की शुरुआत में अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) से सगाई कर ली है. बीते गुरुवार को इस कपल ने मुंबई में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच सगाई की.
इस खास मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. सबसे पहली झलक देखने को मिली अनुराग और उनकी बेटी आलिया की. जिन्होंने पैपराजी को पोज़ दिया. जहां अनुराग ब्लैक शेरवानी में नजर आए वहीं आलिया ऑफ वाइट सिल्क लहंगे में नजर आईं.
आलिया की करीबी दोस्त और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ब्लू कलर की साड़ी में पहुंची. वह अपने सिग्नेचर मेकअप लुक के साथ इसे सिंपल रखा. इस पार्टी में अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि कोक्लिन अपने बॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग और उनकी बेटी सप्पो साथ थीं.
वहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी इस पार्टी में पहुंची. उनके अलावा पार्टी में जावेद जाफ़री की बेटी अलाविया जाफ़री, अगस्त्य नंदा भी शामिल हुए. बता दें, आलिया अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं। शेन ग्रेगोइरे ने बाली में आलिया को प्रपोज किया आलिया ने सोशल मीडिया पर खबर साझा की थी.
ये भी देखें : Akshay Kumar खेल के जरिए खुद को रख रहे हैं तनाव मुक्त, Tiger Shroff के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए अक्षय