अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म मेकर्स में से एक हैं. इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म 'दोबारा' (DoBaaraa) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में अनुराग ने अपनी एक्स वाइव्स कल्कि केकलां(Kalki Koechlin) और आरती बजाज(Aarti Bajaj) के साथ एक फोटो शेयर की है.
फोटो शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, 'मेरे दो पिलर्स'. शेयर की गई फोटो 'दोबारा' की स्पेशल स्क्रीनिंग की है. पोस्ट पर अनुराग और आरती की बेटी आलिया कश्यप ने कमेंट कर लिखा, 'आईकॉनिक'.
9 साल की डेटिंग के बाद अनुराग कश्यप और आरती बजाज ने साल 1997 में शादी की थी. हालांकि, साल 2009 में यह रिश्ता खत्म हो गया था. आरती एक फिल्म एडिटर हैं.
अनुराग ने महज दो साल बाद दूसरी शादी कल्कि से साल 2011 में की लेकिन ये शादी सिर्फ चार साल चली और दो साल तक अलग रहने के बाद 2015 में इन दोनों का तलाक हो गया. कल्कि केकलां एक भारतीय अभिनेत्री और फ्रांसीसी मूल की लेखिका हैं.
बात वर्क फ्रंट की करे तो अनुराग की अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है. 'दोबारा' को नए जमाने का थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने शेयर की सैफ संग बेटो की फोटो, पूछा- 'इससे बेटर लुकिंग ब्वॉज गैंग को ढूंढ सकते हैं?