हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था. जिसके लिए एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाइयां मिली. अब हाल ही के एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने आलिया को लेकर बात की है और कहा है कि वह उन्हें ऑफोर्ड नहीं कर पाएंगे.
अनुराग ने कहा, 'आलिया हमारे देश की बेस्ट परफॉर्मर हैं. जब भी मुझे उनका काम पसंद आता है तो मैं हमेशा उन्हें फोन कर बधाई देती हूं' अनुराग आगे कहते हैं कि, 'मैं आलिया के साथ काम करना चाहता हूं लेकिन मेरी फिल्मों का बजट कम है. ऐसे में मैं उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाऊंगा.'
उन्होंने अपने काम करने के तरीके के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी एक्टर का एक से ज्यादा बार पीछा नहीं करता. अगर उन्हें मेरे साथ काम करने के बारे में सोचना है तो मैं बात वहीं खत्म कर देता हूं.'
बता दें कि हाल ही में आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है.
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है.
ये भी देखें : Kaho Naa... Pyaar Hai से जब बाहर हुईं थी Kareena Kapoor ऐसे मिला था Ameesha Patel को ऑफर