डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) गाने की जमकर तारीफ की है. अनुराग ने एक नए इंटरव्यू में राजामौली को डीसी और मार्वल फिल्म के लिए परफेक्ट डायरेक्टर बताया है.
न्यूज 18 से बात करते हुए अनुराग ने कहा कि, 'वेस्ट में अब हर कोई राजामौली तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. वह उस तरह के फिल्ममेकर हैं जो बड़ा बदलाव ला सकते हैं. वह डीसी या मार्वल फिल्म के लिए बिल्कुल परफेक्ट डायरेक्टर हैं. भारत और वेस्ट के फिल्मों के बीच लंबे समय से सहयोग की बात चल रही है. लेकिन एसएस राजामौली के साथ यह एक सहयोग नहीं होगा बल्कि वे उनको हमसे चुरा लेंगे.'
'नाटू नाटू' गाने को 12 दिनों तक यूक्रेन में शूट किया गया था. इस पर बात करते हुए अनुराग कहते हैं कि, 'ऐसा करना बेहद मुश्किल है. मैं तो सोचकर ही हार मान लेता हूं कि एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग में मुझे इतने दिन लगेंगे.'
'आरआरआर' फिल्म का गाना 'नाटू-नाटू' ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हो गया है. इस गाने को ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है. इससे पहले गाना ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीत चुका है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut चाहती हैं Shah Rukh Khan की 'Pathaan' के नाम में बदलाव