फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपनी पास्ट लाइफ के बारें में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे स्ट्रगलिंग के दिनों में वो बहुत अधिक शराब पीने लगे थे और इसी वजह से उनकी एक्स वाइफ आरती ने उन्हें घर से निकाल दिया था. जिसके बाद उन्हें फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
अनुराग ने मैशेबल इंडिया को बताया, 'उस समय मेरी बेटी आलिया चार साल की थी. मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. मैं डेढ़ साल तक शराब पीता रहा. अनुराग ने कहा, 'मैं कई फिल्मों पर काम कर रहा था जो एक बाद-बाद एक रुक गई. मुझे फिल्म 'तेरे नाम' और 'कांटे' से बाहर कर दिया गया था. मैंने जिन प्रोजेक्ट्स को लिखा मुझे बिना कारण के निकाल दिया गया. लेकिन मैं अपनी लड़ाइयां लड़ता रहा.'
ये भी देखें : Jaisalmer में शुरू हो चुकी हैं Kiara Advani- Sidharth Malhotra की शादी की तैयारियां?, इस हफ्ते लेंगे फेरे
अनुराग ने कहा, 'वो एक बहुत बुरा दौर था मेरे अंदर इंडस्ट्री को लेकर बहुत सारा गुस्सा जमा हो गया था.' वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनुराग का लास्ट प्रोजेक्ट तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' थी. अब उनकी 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' रिलीज को तैयार है.