साल 2012 में आई गैंगस्टर ड्रामा 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को पार्ट में रिलीज किया गया था. अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि अगर विक्रमादित्य मोटवानी उन्हें न रोकते तो यह फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होती.
पॉडकास्ट साइरस सेज़ पर साइरस ब्रोचा से बात करते हुए, कश्यप ने खुलासा किया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का उनका पहला कट साढ़े सात घंटे लंबा था. उन्होंने शेयर किया कि, 'मैं सिर्फ लिखता रहा क्योंकि मैंने सोचा था की फिल्म के तीन पार्ट होंगे. लेकिन किसी तरह से बीच में विक्रमादित्य आए जिन्होंने फिल्म को तीसरा पार्ट होने में बचा लिया और फिल्म सिर्फ दो पार्ट में रिलीज हुई.'
सिर्फ इतना ही नहीं अनुराग ने आगे कहा, 'गैंग्स ऑफ वासेपु' का दूसरा पार्ट सिर्फ कामचलाऊ था. उनका मानना है कि आज ऐसा नहीं होता है क्योंकि फिल्म निर्माता कामचलाऊ व्यवस्था से डरते हैं. उनकी राय में वे सिर्फ उस फॉर्मूले पर टिके रहना चाहते हैं जिससे उन्हें सफलता और अच्छे नंबर मिले हों.' बता दें, फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, हुमा कुरैशी और अन्य दिग्गज कलाकार नजर आए थे.
ये भी देखें : Kangana Ranaut की फिल्म 'Chandramukhi 2' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब इस डेट को फिल्म होगी रिलीज