अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म 'कला' (Qala) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा (Karnesh Ssharma) ने इस फिल्म का निर्माण किया है.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए फिल्म का हिस्सा बनने की खुशी जताई है. PTI के मुताबिक, अनुष्का ने कहा, 'मुझे इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि लोग मेरे इस लुक को इतना पसंद करेंगे और इससे ज्यादा खुशी इस बात की है कि कुछ वक्त के बाद फैंस मुझे देखकर खुश हुए.'
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म कला के गाने 'घोड़े पे सवार' में अनुष्का के स्पेशल अपीरियंस से उनके फैंस का दिल खुश हो गया है. इस गाने में एक्ट्रेस 1930-40 के दशक की अदाकारा लग रही हैं.
ये फिल्म 1930-40 दशक की एक फेमस सिंगर कला मंजुश्री के जीवन पर आधारित है. फिल्म में इरफान खान के बेटे बाबिल खान, तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है. ये फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ गई है.
ये भी देखे: RRR: फिल्म विदेशों में भी मचा रही धमाल, मिला 'HCA स्पॉटलाइट अवार्ड'