16 मई से शुरू हुए 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में एक और भारतीय सेलिब्रिटी शिरकत करने वाला है. पहली अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दूसरे साउथ के फिल्म निर्माता एटली कुमार (Atlee Kumar). इन दोनों ही सेलेब्स को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जो अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं.
रविवार को, अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर कान्स के लिए रवाना होते हुए देखा गया. जहां अनुष्का ऑस्कर विनर एक्ट्रेस और 'टाइटैनिक' फेम स्टार केट विंसलेट के साथ फिल्म फेस्टिवल में महिलाओं को सम्मानित करेंगी. इस साल कान्स में उनके रेड कार्पेट पर चलने की उम्मीद है.
ट्रैवल के लिए अनुष्का ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी और इसे ब्लैक पैंट के साथ मैच किया था. वहीं अनुष्का के फैंस एक्ट्रेस का कान्स लुक देखने को बेताब हैं. अब बात करें एटली कुमार की तो, उन्हें एयरपोर्ट के पर उनकी वाइफ कृष्णा प्रिया के साथ देखा गया. उम्मीद है की निर्माता अपनी पति के साथ रेड कार्पेट पर दिखाई देंगे.
ये भी देखें : 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' में लीड एक्टर Neel Bhatt अब शो को कह सकते हैं अलविदा? आने वाला है नया मोड़