Anushka Sharma, Virat Kohli pray with Vamika: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पति क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) संग बुधवार को वृंदावन (Vrindavan) पहुंची थी. जहां कपल ने बाबा नीम करोली के आश्रम में दर्शन किए. अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी बेटी वामिका भी नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो में वामिका का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक विराट और अनुष्का ने 4 जनवरी 2023 को वृंदावन के एक आश्रम का दौरा किया था. जहां कपल ने कंबल बांटे और कथित तौर पर उन्होंने आश्रम में एक घंटे तक ध्यान भी किया. कपल श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मिलने पहुंचे थे.
वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों में अनुष्का और विराट जमीन पर नीचे बैठे नजर आ रहे और उनकी बेटी वामिका अपनी मां की गोद में बैठी दिख रह हैं.
हाल ही में अनुष्का और विराट दुबई से बेटी वामिका के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर लौटे हैं. उससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूर की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी. ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Happy Birthday A.R. Rahman: भारतीय संगीत के उस्ताद के कुछ दिलचस्प किस्से, जो शायद ही आप जानते हों