एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका के साथ देवभूमी उत्तराखंड की सैर कर रही हैं. एक्ट्रेस की ट्रेकिंग और योगा की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में कई जगह विराट और वामिका भी नजर आ रहे हैं.
शेयर किए गए पहले पोस्ट के तस्वीर में अनुष्का खूबसूरत वादीयों के बीच, नदी के किनारे योगा करती नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्या आप देख नहीं सकते हैं. इट्स ऑल परफेक्ट! नीम करोली बाबा.'
शेयर किए गए दूसरे पोस्ट की तस्वीरों में अनुष्का, विराट और वामिका के साथ ट्रेकिंग करती दिख रही हैं, तो एक दूसरी तस्वीर में विराट अपनी बेटी वामिका संग पानी से खेलते दिख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेश ने लिखा, 'पहाड़ों में बस पहाड़ हैं और ऊपर कोई नहीं है.'
एक दिन पहले कपल को स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में देखा गया था. दोनों नीम करोली बाबा के अनुयायी हैं.
अनुष्का शर्मा जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी. यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है, जिसे प्रोसित रॉय ने निर्देशित किया है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Kareena Kapoor ने होस्ट की BFF Amrita Arora की बर्थडे पार्टी, फरहान अख्तर-मलाइका समेत कई सितारे हुए शामिल