एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं, जहां से उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटी वामिका कोहली के साथ आइस्क्रीम डेट पर निकलीं हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वीडियो को एक्ट्रेस की चाइल्डहुड फ्रेंड नैमिशा मूर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, अनुष्का कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं और आईस्क्रीम पार्लर की तरफ वह जाती हुई नजर आ रही हैं.
वहीं सीढियों पर चढ़ते हुए उनके साथ बेटी वामिका भी नजर आ रही हैं, जिसकी झलक देखने को मिलती हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस को आईस्क्रीम के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरे में वामिका का नाम भी नजर आता है.
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्डकप 2024 चल रहा है, जिसमें हाल ही में पाकिस्तान औऱ भारत के बीच हुए मैच ने सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अनुष्का का गुस्सा करते हुए वीडियो भी सामने आया था. एक्ट्रेस वहां क्रिकेटर पति विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी देखिए: Sonu Sood ने कुवैत घटना का शिकार हुए भारतीय मजदूरों के लिए मदद की लगाई गुहार, शेयर किया वीडियो