बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है. खबरों की मानें तो अनुष्का 3 बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ धमाकेदार कमबैक करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Upcoming Films) जिन तीन फिल्मों में नजर आएंगी, उनमें से दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी तो एक फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
अनुष्का के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर फ़िलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं है. माना जा रहा है कि नए साल पर इनका ऐलान किया जा सकता है. अनुष्का शर्मा के फ़ैन्स काफी लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं.
अनुष्का आखिरी बार साल 2018 में आई आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आईं थी. जिसमें उनके साथ शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) लीड रोल में थे.
इसी साल 11 जनवरी को बेटी वामिका को जन्म देने वाली अनुष्का की एक्टिंग की लम्बी पारी को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाईं जा रहीं थीं.
ये भी देखें : Kapil Sharma ने दिया ऐसा टास्क, हिंदी डायलॉग बोलने में Ram Charan और Jr NTR के छूटे पसीने
हालांकि अनुष्का पहले ही एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वे मरते दम तक एक्टिंग करना चाहिए क्योंकि उन्हें एक्टिंग से बेइंतहा प्यार है. बता दें कि मां बनने के चार महीने बाद ही अनुष्का काम में फिर से व्यस्त हो गईं थीं.