भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli)) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. दोनों हाल ही में वृंदावन गए थे. अब कपल ऋषिकेश में स्वामी दयानंद सरस्वती के समाधि स्थल पहुंचा.
ऋषिकेश के शीशमझाड़ी में कपल, पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचे. जहां दोनों ने करीब 20 मिनट तक ध्यान किया. शाम करीब 5 बजे विराट ने परिवार समेत आश्रम स्थित भगवान शिव मंदिर के दर्शन और पूजा की. परिवार ने गंगा आरती में शामिल होने के बाद आश्रम में ही सात्विक भोजन भी किया.
कुछ समय पहले कपल ने नीम करोली बाबा के आश्रम के दर्शन किए थे. साथ ही दोनों को रमन रेती मार्ग स्थित केली कुंज में हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के यहां देखा गया था. अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी. इस फिल्म में अनुष्का ने क्रिकेटर का रोल बनाया हैं.
ये भी देखें: Athiya Shetty बिना मंगलसूत्र और सिंदूर के हुई ट्रोल, लोगों ने कहा- परम्पराओं का पालन करें