Neeti Mohan and Nihaar Pandya visit Anushka Sharma, Virat Kohli's home for Ganpati darshan: देशभर में गणपति बप्पा अपने भक्तों पर खूब आशीर्वाद बरसा रहे हैं. हाल ही में फेमस सिंगर नीति मोहन और उनके पति निहार पंड्या भी बप्पा से आशीर्वाद लेने के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर पहुंचे. इस दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के साथ पोज़ देते हुए कपल को देखा गया. इस तस्वीर को नीतिमोहन ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विराट और अनुष्का की खूब तारीफ भी की.
तस्वीर शेयर करते हुए, नीतू ने लिखा, बप्पा की दिव्य उपस्थिति में और अंदर से सबसे खूबसूरत कपल विराट और अनुष्का. गणपति बप्पा मोरिया.
फोटो में अनुष्का पेस्टल गुलाबी अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं. वहीं, विराट ने लेमन-येलो प्रिंटेड कुर्ता पहना था. इस बीच, गणेश चतुर्थी के मौके पर, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बप्पा को घर लाते समय अपने फैंस के साथ झलकियां शेयर कीं थी. तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था, 'हैप्पी गणेश चतुर्थी.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही स्पोर्ट्स बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी, जो भारतीय महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी पर आधारित है. यह उनकी बेटी वामिका के जन्म के बाद अनुष्का का पहला प्रोजेक्ट होगा.
अनुष्का ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की 'कला' में एक कैमियो भूमिका निभाई, जिसमें तृप्ति डिमरी और बाबिल खान ने अभिनय किया.
ये भी देखें : Akashy Kumar की फिल्म Mission Raniganj का ट्रेलर हुआ रिलीज, सत्य घटना पर आधारित हैं फिल्म