अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को बीते रविवार बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस वहां अपनी पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को सपोर्ट करने पहुंची थीं.
जहां रॉयल चैलेंजर्स का मुकालबा दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 मैच में आरसीबी ने डीसी को 47 रन से हराया. यह अनुमान लगाने का कोई मतलब नहीं है कि अनुष्का शर्मा शांति से स्टैंड में बैठी रहीं, पूरा मैच देखा और फिर अपनी बड़ी जीत का जश्न भी मनाया.
स्टेडियम से एक्ट्रेस की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दौरान अनुष्का बेसिक ब्लैक टी-शर्ट में नजर आईं. बता दें कि काफी समय से अनुष्का लाइम लाइट से दूर हैं. वहीं इसी साल फरवरी में अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया है.
ये भी देखें : Aishwarya Rai Bachchan से लेकर Taylor Swift से बेहद प्रेरित Alia Bhatt