अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) की शूटिंग कोलकाता में कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो और दो फोटो शेयर की है. जिसमें वो कोलकाता के स्ट्रीट फूड का आनंद लेती हुई नजर आईं.
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट वेंडर झालमुरी बना रहे हैं. वहीं शेयर किए गए दो फोटो में से पहले फोटो में न्यूज पेपर का कोन बना हुआ है जिसमें झालमुरी है. दुसरे फोटो में न्यूज पेपर पर कटे हुए अमरूद रखे हैं, जिसे एक्ट्रेस ने अपने हाथ से पकड़ा हुआ है.
अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, नाश्ते के लिए झालमुरी और अमरूद. मेरे डाइट प्लान में कौन शामिल होना चाहता है?'
Aayush Sharma को चाहिए अपनी पहचान, Salman Khan का जीजा कहा जाना नही है पसंद
इससे पहले फिल्म के सेट से अनुष्का की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. अनुष्का को स्कूल यूनिफॉर्म पहने और छोटे बालों वाले लुक में देखा गया. उन्हें मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था.
इस महीने की शुरुआत में अनुष्का ने फिल्म का इंग्लैंड शेड्यूल पूरा किया था. फिल्म को प्रोसित रॉय निर्देशित कर रहे हैं, जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. यह पहली बार हैजब अनुष्का अपने करियर में एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने की Rishab Shetty की 'Kantara' की तारीफ, कहा- ये है असली सिनेमा...