आईपीएल के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) लंदन के वेम्बली स्टेडियम में FA कप फाइनल देखने पहुंचे. इस दौरान तीनों एक साथ बैठे FA कप फाइनल देखते नजर आ रहे हैं.
इसके तुरंत बाद तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं. तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि विराट ने मैनचेस्टर सिटी के लिए चीयर किया है. जिसने फाइनल जीतने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया.
एक तस्वीर में अनुष्का एक तरफ विराट और दूसरी तरफ शुभमन के साथ मैच देख रही. एक अन्य तस्वीर में तीनों स्टैंड में खड़े दिख रहे हैं. वहीं फाइनल से एक दिन पहले, अनुष्का और विराट को लंदन के एक स्थानीय कैफे में कॉफी डेट का आनंद लेते हुए देखा गया था.
एफए कप, या फुटबॉल एसोसिएशन चैलेंज कप, मेंस डोमेस्टिक इंग्लिश फुटबॉल कॉम्पिटिशन है. इस बीच, विराट अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए कमर कसेंगे.
ये भी देखें : Jara Hatake Jara Bachake ने दूसरे दिन में कमाए 7-7.5 करोड़, दर्शकों से मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स