अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) काफी समय से अपने दूसरे बच्चे को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. लेकिन अभी तक इस कपल ने इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. इन सबके बीच अब सोशल मीडिया से हिंट मिल रहा है कि ये कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत देश में नहीं बल्कि विदेश में करेगा.
दरअसल, बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर एक पोस्ट शेयर कर हलचल मचा दी है. उन्होंने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'बस कुछ ही दिनों में एक बच्चे का जन्म होने वाला है. अब यह देखना दिलचस्प है कि क्या वह अपने पिता की तरह क्रिकेटर बनेंगे या फिर अपनी मां की तरह फिल्मों में अपना करियर बनाएंगे?.'
साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि बच्चे का जन्म लंदन में होगा. अब हर्ष गोयनका की इस पोस्ट पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है और सभी का अंदाजा है कि बिजनेसमैन किसी और की नहीं बल्कि विराट-अनुष्का के बारें में बात कर रहे हैं.
ये भी देखें - TBAUJ: Shahid Kapoor दर्शकों से मिलने पहुंचे थिएटर, खुशी से झूम उठे फैंस