अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच, एक वीडियो सामने आया, जिसमें कार में बैठी अनुष्का ने पैपराजी को इशारा कि वे उनकी तस्वीरें न लें. जिससे फैंस कयास लगा रहे है कि कपल प्रेग्नेंसी छुपा रहा है.
वहीं क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के लिए गुवाहाटी में क्रिकेट प्रैक्टिस से विराट कोहली की अचानक वापस मुंबई लौट आए है, जिससे प्रेग्नेंसी की खबर की चर्चा और तेज हो गई.
दरअसल, वीडियो में अनुष्का कार की फ्रंट सीट पर बैठी हैं और पैपराजी एक्ट्रेस की फोटो लेने लगे, तभी अनुष्का ने उंगलियों से इशारा किया नो.... यानी फोटो लेने से मना कर दिया. इस वीडियो के बाद से फैंस, अनुष्का के प्रेग्नेंट होने का विश्वास जता रहे हैं.
इसके साथ ही विराट के अचानक अपनी वाइफ अनुष्का के पास लौटने कही न कही इशारा कर रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है.
अब देखना ये है कि अनुष्का और विराट इस खबर पर कब चुप्पी तोड़ेंगे. फिलहाल एशिया कप के बाद अब फैंस अब ICC ODI Cricket World Cup के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वर्ल्ड कप 12 साल के बाद इंडिया में खेला जा रहा है. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है. तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को इंडिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होगा.
ये भी देखें: Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut की फिल्म 'तेजस' की टीजर हुआ आउट, जबरदस्त डायलॉग्स के साथ दिखा दमदार रोल